समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ में मानवअधिकार आरटीआई जागरूकता समिति की मासिक बैठक कस्बे के स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड़ ने सभी आगंतुक का स्वागत किया। प्रदेश सचिव ने विगत में लगाई गई सभी जनहित और आरटीआई सूचनाओं की जानकारी दी।
बीकानेर जिला अध्यक्ष सुभाष सिद्ध बाना ने बताया कि आमजन में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाकर आम जन को जागरूक किया जाए व आम जन को हर जानकारी मिल सके, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा। बैठक में शहर अध्यक्ष जगदीश मोदी ने कहा कि सार्वजानिक स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने हेतु उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाए। बैठक में समिति के रामचन्द्र कूकना ,रामचन्द्र नाई, पवन बुटन ,भेरू सोनी, कोजूराम रेगर, बजरंग प्रजापत, नीरज प्रजापत, रामवतार शर्मा, ओमप्रकाश ओड़, किशन सारस्वत, बाबूलाल रेगर, कालूराम राजपुरोहित, रामेश्वर लाल पुरोहित, मांगीलाल प्रजापत, लक्ष्मण मेघवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
