समाचार गढ़ 13 जुलाई 2025 विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा (दौसा) जिला द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की।

समारोह में दौसा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में रामगोपाल सुथार ने कहा कि समाज को सामाजिक समरसता और एकजुटता के साथ संगठित होकर कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पंवार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लखन जांगिड़, रितेश जांगिड़ सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।











