समाचार गढ़, 24 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। भाजपा किसान मोर्चा बीकानेर देहात के नवनियुक्त जिलामहा मंत्री रतनसिंह राठौड़ और जिला उपाध्यक्ष किशन जोशी ने आज बीकानेर स्थित विधायक ताराचंद सारस्वत के निज निवास पर पहुँचकर पुष्प गुच्छ भेंट किया और किसान मोर्चा में नवीन दायित्व दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान अशोक सिंह सोनियासर, शिवदानसिंह, रजनीकांत सारस्वत और भगवान सिंह तंवर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रतनसिंह राठौड़ ने विधायक सारस्वत की नेतृत्व क्षमता की सराहना की और किसान मोर्चा में मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि वे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे विधायक सारस्वत ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा किसान मोर्चा में नई ऊर्जा और जोश के साथ काम होगा, जिससे क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि रतनसिंह और उनकी टीम संगठन के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करेगी।











