
तीन गांवों में बिजली कटौती: 23 अक्टूबर को चार घंटे बंद रहेगी आपूर्ति
श्रीडूंगरगढ़, 22 अक्टूबर 2024। बुधवार को क्षेत्र के तीन 33 केवी जीएसएस पर रखरखाव के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेईएन दिनेश शर्मा ने बताया कि 132 बीदासर जीएसएस से संचालित धनेरू और बरजांगसर तथा 220 केवी तेहनदेसर से संचालित सोनियासर जीएसएस पर सुबह 6 से 10 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। इससे धनेरू, बरजांगसर, सोनियासर मिठिया, शिवदानसिंह, गोदारन, और कुनपालसर में बिजली नहीं रहेगी। ग्रामीणों से अपील है कि इस सूचना को साझा करें ताकि वे असुविधा से बच सकें।
दुलचासर में डेंगू नियंत्रण अभियान: घर-घर सर्वे और जागरूकता कार्यक्रम
दुलचासर, 22 अक्टूबर 2024। चिकित्सा विभाग ने गांव में एंटी-लार्वा गतिविधियों को तेज करते हुए व्यापक सर्वे अभियान शुरू किया। ब्लॉक सीएमओ डॉ. राजीव सोनी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक कर आठ टीमें गठित कीं और निर्देश दिए कि वे अगले दो दिनों में सर्वे पूरा करें। डॉ. सोनी ने खुद भी टीम के साथ डेंगू प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें मलेरिया और डेंगू से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने राउमावि में बच्चों के साथ प्रार्थना सभा में हिस्सा लेकर एंटी-लार्वा गतिविधियों का महत्व बताया। अभियान में डॉ. नितिन शर्मा और डॉ. आयुष जानू ने भी भाग लिया।
पीएमश्री विद्यालय में नवाचार प्रतियोगिताएं: विद्यार्थियों ने बटोरीं उपलब्धियां
केऊ पुरानी, 22 अक्टूबर 2024। पीएमश्री राउमावि में विद्या वैभव और मंथन मंडल गतिविधियों के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं संजू और विकु सुथार ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में 12वीं कक्षा की मोनिका प्रथम और 10वीं की शारदा प्रजापत द्वितीय स्थान पर रहीं। विज्ञान मेले में कक्षा 9 की किरण सुथार ने चंद्रयान-3 का मॉडल प्रस्तुत कर पहला स्थान जीता। प्रधानाचार्य अजीत कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से प्रतियोगिताओं में भाग लिया। निर्णायक मंडल में शिक्षक गिरधारीलाल, भागीरथ राम और सुनील कुमारी शामिल रहे।
नोखा खेलकूद प्रतियोगिता में सत्तासर की लाली सारण ने जीता स्वर्ण पदक
नोखा, 22 अक्टूबर 2024। पीएमश्री बाबा छोटूनाथ जी राउमावि में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सत्तासर की छात्रा लाली सारण ने तश्तरी फेंक में स्वर्ण पदक जीता। विद्यालय की पीटीआई राजबाला ने बताया कि 12वीं की लाली ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरपंच सुनील मलिक सहित हेतराम सारण और पवन सैनी ने विजेता को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
कालूबास में महिला के साथ बदसलूकी: पुलिस ने मामला दर्ज किया
श्रीडूंगरगढ़, 22 अक्टूबर 2024। बालाजी नगर की चंदादेवी ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ घर खाली कराने के लिए बदसलूकी और मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि मुकेश सारण और उसकी पत्नी पुष्पादेवी उसे अक्सर कचरा और शराब की बोतलें डालकर परेशान करते थे। 19 अक्टूबर को दोनों ने उसके घर में घुसकर धमकाते हुए कपड़े फाड़ दिए और शाम को जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट में पीड़िता के भाई शीशपाल को गंभीर चोटें आईं, जिसे बाद में बीकानेर रेफर करना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश को सौंपी है।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप: हार्डकोर अपराधी की मुश्किलें बढ़ीं
श्रीडूंगरगढ़, 22 अक्टूबर 2024। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी भानीनाथ उर्फ भानीड़ा पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता ने बताया कि जब वह 8वीं कक्षा में पढ़ती थी, तब भानीनाथ ने उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया और शादी का झांसा देकर अपने साथ रखा। 2021 में उससे एक पुत्री भी हुई। फरवरी 2024 में विवाह की बात करने पर आरोपी ने मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।