समाचार-गढ़, 7 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ में आगामी 17 फरवरी से 22 फरवरी तक सारस्वत समाज का बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर आज श्रीडूंगरगढ़ के सारस्वत भवन में शिव आराधना महोत्सव कार्यक्रम को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया।
पोस्टर विमोचन के दौरान सारस्वत कुंडिया समिति के अध्यक्ष बजरंग ओझा, मंत्री काशीराम सारस्वत, उपाध्यक्ष कुंदन सारस्वत, समाजसेवी लिलाधर सारस्वत, भाजपा नेता श्याम सारस्वत, पूर्व पार्षद शिव तावनियाँ, राजेश शर्मा, कृषि अधिकारी कनयालाल सारस्वत, शिक्षक रमेश शर्मा, मुरली ओझा रामेश्वर सारस्वत, रमेश तावनियाँ, गोपाल कायल, मघराज ओझा, सत्यनारायण मोट, दिव्या सारस्वत, गणेश कायल आदि समाजबंधु मौजूद रहे।
आयोजन समिति से जुड़े सुनील तावनियाँ ने बताया की कार्यक्रम में चित्रापुर सारस्वत मठ के मठाधीश सद्योजात शंकराश्रमजी महाराज आयेंगे। समाज के बंधुओ ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया एव विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की।

