समाचार गढ़, 28 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। अभी-अभी नेशनल हाईवे 11 लखासर टोल नाके से पहले एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बाइक पर सवार दो जने घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को सूचना मिलने पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। दोनों घायल श्रीडूंगरगढ़ के निवासी है। एक गंभीर घायल कालुबास निवासी 25 वर्षीय तीर्थ सिखवाल व एक अन्य 17 वर्षीय लालचंद पण्डिया घायल हुआ है। ये दोनों बीकाजी कंपनी के चिप्स की सप्लाई करने के लिए शेरुणा गए हुए थे और वापस लौटते समय सड़क के बीच में गाये आने से हादसा हो गया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…