श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गाय जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही
समाचार गढ़, 25 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11 पर स्थित सातलेरा स्टैंड के निकट शनिवार को अभी कुछ देर पहले एक अज्ञात वाहन ने गोवंश को टक्कर मार दी। हादसे में गाय गंभीर रूप से घायल हो गई और वह सड़क किनारे तड़प रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाला वाहन श्रीडूंगरगढ़ से रतनगढ़ की ओर जा रहा था।
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर तावनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गाय को गंभीर चोटें आई हैं और तत्काल उपचार की आवश्यकता है। उन्होंने गौ सेवा संस्थाओं एवं पशु प्रेमियों से अपील की है कि घायल गाय को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि उसकी जान बचाई जा सके।










