समाचार गढ़, 10 जुलाई 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के हाई स्कूल रोड, काला मतवाला ट्रेडिंग कंपनी के आस-पास कुछ देर पहले एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो जनें घायल हो गए है। एक गंभीर घायल को बीकानेर रेफर भी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जैतासर निवासी 23 वर्षीय नेमीचंद पुत्र सुगनाराम जाट व एक अन्य श्रीडूंगरगढ़ निवासी 40 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र सत्यनारायण मोदी अलग-अलग बाइक पर थे। दोनों की टक्कर इतनी भयंकर थी कि जटाशन निवासी नेमीचंद के सर में गंभीर चोट लग गई वहीं दूसरी बाइक पर स्वर राम प्रकाश भी अपना होशोहवाज को बैठा। दोनों को आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की क्विक एम्बुलेंस से उप जिला अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर रैफर कर दिया गया। इस घटना में एक दूसरी जानकारी भी यह मिल रही है कि बाइक को एक पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हो गया।
विहिप ने अध्यक्ष गुंसाई को सौंपा ज्ञापन, क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी माता दिवस’ के रूप में मनाएं
समाचार गढ़, 21 दिसंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को सांय 6 बजे निजी स्कूलों के अध्यक्ष मनोज गुसाई को 25 दिसंबर को क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी…