समाचार गढ़, 10 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव कल्याणसर निवासी मूलाराम पुत्र रूपाराम ने पुलिस थाने पहुंच कर उसी गांव के कई जनों पर मारपीट, जान से मारने की नीयत से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सुरजाराम पुत्र मामराज 9 जुलाई रात्रि के समय गांव के ही पास स्थित फरसाराम जाट का खेत काश्त करने जा रहा था तो वह स्वयं भी उसके साथ ट्रेक्टर पर बैठकर उसके साथ फरसाराम का खेत काश्त करने के लिए गया। रात्री के करीब 11.30 बजे के लगभग हम फरसाराम जाट का खेत काश्त कर रहे थे, उसी दौरान मामराज पुत्र बीरबल राम जाट, रामूराम पुत्र भैराराम जाखङ रोहिताश पुत्र नौरंगराम सुथार, कालूराम पुत्र बीरमाराम जाट, रामचन्द्र पुत्र हङमानाराम जाट निवासी कल्याणसर पुराना हाथों बर्छी, गंडासी लेकर आए और हमला कर दिया। फरसाराम के खेत में फरसाराम के पुत्र किसनाराम, कानाराम, ईमरताराम ट्रेक्टर के आगे पीछे बीज छीड़क रहे थे मामराज पुत्र बीरबलराम ने उसके सिर पर मारी। जिससे उसके सिर में चोट आई और वह नीचे गिर गया। सभी आरोपियों ने उसके साथ लात घूंसों से मारना शुरू कर दिया तभी किसनाराम, ईमरताराम भाग कर आए तो आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच धर्मपाल को सौंपी है।
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…