समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11 पर पूर्व विधायक किसनाराम नाई की बाड़ी के बास एक सड़क हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे मंे एक पिकअप ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार बाईक से नीचे गिर गया और उसके चेहरे पर कुछ चोट आई है। बाईक पर सवार युवक सौरभ आडसर बास का निवासी बताया जा रहा है। लेकिन इस खबर मंे अच्छी बात यह है कि जिस पिकअप से यह हादसा हुआ उसी पिकअप के ड्राईवर ने बाईक पर सवार युवक को अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार करवाया। जिसके बाद चोटिल युवक अपने घर पहुंचा।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…