समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11 बिग्गाबास रामसरा बस स्टेण्ड के पास शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यहां देर रात एक पिकअप ने बाईक को टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार 24 वर्षीय सुनील पुत्र नंदलाल मीणा की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर आपणों गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस लेकर शूरवीर मोदी व मदन सोनी पहंुचे इसी दौरान हेड कांस्टेबल आवड़दान भी मौके पर पहुंच गए और शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आये। युवक मोटरसाइकिल मैकेनिक का कार्य करता है। वह कीतासर से मोटरसाइकिल लेकर श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था। पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…