समाचार गढ़, 25 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड पर अभी अभी एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तीन जनें घायल हो गए है। प्राप्त जानकरी के अनुसार बीदासर रोड बिजली घर के पास बाइक व पिकअप की टक्कर हो गई। तीनों घायलों को निजी वाहन से श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्तपाल लाया गया। जहां तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी। इस हादसे में कीतासर भाटियान के निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र किशनाराम बावारी, 42 वर्षीय रामेश्वरी पत्नी लक्ष्मण व 10 वर्षीय लक्ष्मण का पुत्र किशन घायल हो गए। तीनों घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…