समाचार गढ़, 30 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में प्रवासरत 95 वर्षीय वयोवृद्ध साध्वी चांदकुमारी रतननगर का तिविहार संथारा आज गुरूवार को सुबह 6.51 बजे पूरा हुआ। ओसवाल मुक्तिधाम केे संयोजक मनोेज पारख ने बताया कि साध्वी चांदकुमारी ने मंगलवार रात्रि 8.15 बजेे तिविहार संथारा ग्रहण किया था। आज उनकी अंतिम यात्रा बेेंकुटी के साथ 10.15 बजे धोलिया नोहरा से निकाली गई जो कि मालू भवन, घास मण्डी, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा से होती हुई ओसवाल शक्तिधाम पहुची। यहां 11.15 बजे उनके भतिजे ने मुखाग्नि दी। यात्रा के दौरान मालू भवन के आगे साध्वीश्री कुन्थुश्री ने मंगल पाठ सुनाया। इस दौरान ओसवाल पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम चौरड़िया, रिद्धकरण लुणिया, लीलाधर बोथरा, विजयराज सेठिया, कमल झाबक, भंवरलाल दुगड़, शेखरचन्द दुगड़, महेन्द्र मालू, हरिश डागा, तेजकरण डागा, अशोक बैद, अशोक झाबक, विनोेद भादाणी, सुरेन्द्र दुगड़, प्रदीप पुगलिया, रतनलाल गंग, कांतीलाल पुगलिया, महेन्द्र पुगलिया, रामदेव भंसाली, बाबूलाल मालू, संजय झाबक, चौैथमल कोठारी, विक्रम मालू, मनीष नौलखा परिवार से रमेश हीरावत कोलकाता, रतनी देवी कोठारी, सरला दुगड़, दीपमाला डागा, झिणकार देवी बोथरा, राजूदेेवी लूणिया सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, मामला दर्ज
समाचार गढ़, 4 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में ताराचन्द पुत्र ओंकारराम मेघवाल (उम्र 44 वर्ष), निवासी जैसलसर, ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। प्रार्थी ने बताया कि उसके…