भूतेश्वर मंदिर में शिवरात्रि को दिन भर धार्मिक कार्यक्रम होंगे
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आगामी 18 फरवरी को शिवरात्रि के दिन श्रीडूंगरगढ़ में सेवा की पर्याय बन चुकी आपणो गांव सेवा समिति को श्रीडूंगरगढ़ गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। यह आयोजन सायं चार बजे ताल मैदान स्थित भूतेश्वर मंदिर प्रांगण में होगा।
उल्लेखनीय है कि भूतेश्वर मंदिर का इसी दिन रजत जयंती समारोह खूब धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह के अवसर पर दिन भर तीन सुन्दर काण्ड दलों द्वारा अलग-अलग तीन बार संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ होगा। रात्रि में पूरे समय शिव कथा व अभिषेक आचार्य पं रामदेव उपाध्याय के आचार्यत्व में होगा। रुद्राभिषेक में भाग लेने वालों को अपने नाम पहले से मंदिर के पुजारी के पास दर्ज कराना होगा तथा अभिषेक की सामग्री साथ लानी होगी। इस दिन प्रातः आठ बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे। सभी कार्यक्रमों का आयोजक जीव-जतन चैरिटेबल ट्रस्ट होगा तथा गुणीजन सम्मान समारोह समिति, तेरापंथ महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल का सहयोग रहेगा।