समाचार गढ़, 27 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। सेसोमूं स्कूल में आज दोपहर 2 बजे 24वाँ वार्षिकोत्सव ‘मंथन’ धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम गोपाल सुथार, चेयरमैन, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड, राजस्थान सरकार होंगे। सम्मानित अतिथि पूर्व छात्र श्री धीरज जोशी (RAS), ट्रेज़री ऑफिसर, बीकानेर और विशेष अतिथि श्री गजानंद सेवग, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), बीकानेर होंगे।
इस अवसर पर छात्र-छात्राएँ गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, राजस्थानी नृत्य, विभिन्न प्रांतीय नृत्य, स्पोर्ट्स थीम डांस, गुरु-दक्षिणा थीम डांस, पंजाबी डांस, कत्थक, मारवाड़ी नाटक, हिंदी-अंग्रेज़ी नाटक, ऑर्केस्ट्रा, योगा डिस्प्ले और ग्रांड फिनाले जैसी रंगारंग प्रस्तुतियाँ देंगे। प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडू ने सभी अभिभावकों और कस्बेवासियों से इस अवसर पर सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।
राठी परिवार करवाएगा स्कूल-कॉलेज भवन का निर्माण
समाचार गढ़, 21 नवम्बर, कोलकाता। बीकानेर जिले के पांचू गांव में सेठ शंकर लाल चैरिटेबल ट्रस्ट लगभग 10 करोड रुपए की लागत से एक बालिका विद्यालय और एक महाविद्यालय भवन…