संपत्ति विवाद में धोखाधड़ी के गंभीर आरोप, मामला दर्ज
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 27 अक्टूबर 2024 – संपत्ति विवाद के चलते 76 वर्षीय विजयराज बरड़िया (आड़सर बास) ने अपने रिश्तेदार चैनरूप बरड़िया, उसकी पत्नी संतोष देवी, बेटी जतन (गंगाशहर), संजूदेवी मोदी, भागीरथ और बजरंगलाल मोदी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। विजयराज ने बताया कि 1919 में उनके दादा हजारीमल और चैनरूप के पड़दादा धर्मचंद के बीच संपत्ति का बंटवारा हुआ था। उत्तरी दुकान हजारीमल के हिस्से में आई, जबकि दक्षिणी दुकान धर्मचंद ने बेच दी। हालांकि, दस्तावेज़ में उत्तरी दुकान का भी उल्लेख कर दिया गया। यह दुकान 100 साल से विजयराज के कब्जे में है, जिसे खाली करवाने के लिए उन्होंने कोर्ट में वाद भी दायर किया था। आरोप है कि जून 2024 में चैनरूप ने यह दुकान फर्जी तरीके से अपनी बेटी जतन के नाम गिफ्टडीड कर दी और फिर अगस्त 2024 में जतन ने इसे संजूदेवी को बेच दिया। विजयराज ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को सौंप दी है।
रुपए के विवाद में वृद्धा और परिवार पर हमला
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 27 अक्टूबर 2024 – गांव सुरजनसर में 70 वर्षीय हेमीदेवी और उसके बेटे-पोते पर मामूली विवाद के चलते चार भाइयों ने हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। हेमीदेवी ने पुलिस को बताया कि 25 अक्टूबर की रात बिरजुराम मेघवाल 1000 रुपए के खुले पैसे लेने आया था। पोते शिवरतन ने खुल्ले देने की बात कही, लेकिन थोड़ी देर बाद बिरजुराम लौटकर गाली-गलौच करने लगा। बेटे राजूराम ने रोका तो उसने गला पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच, बिरजुराम के तीन भाई भी आ गए और सभी ने बेटे-पोते के कपड़े फाड़कर उन्हें घायल कर दिया। जब हेमीदेवी ने बीच-बचाव किया, तो आरोपियों ने उसके गले से सोने के सात फुलड़े तोड़ लिए और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा हैड कांस्टेबल हरीराम को सौंपा है।