समाचार गढ़, जयपुर। शनिवार शाम को 7 आईएएस के तबादलों के बाद जहां नवीन जैन की जगह कृष्ण कुणाल को स्कूल शिक्षा सचिव पद का जिम्मा दिया गया है.वहीं साढ़े 9 माह तक स्कूल शिक्षा में रहने के बाद नवीन जैन की आयोजना में एक बार फिर वापसी हुई है.वे कांग्रेस सरकार में भी इस पद पर रह चुके हैं और उनकी इस पद पर एक साल दस माह बाद वापसी हुई है.हाल ही में स्कूल शिक्षा सचिव रहते बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर नवीन जैन ने महिला कर्मियों की CCL और PL पर रोक लगा दी थी जिसका शिक्षक संघों और कर्मचारी संघों ने विरोध करते हुए सीएम से शिकायत की थी.ऐसे में कर्मचारी संघ स्कूल शिक्षा सचिव पद से उनका तबादला सीएम से इस बारे में शिकायत को मान रहे हैं.जबकि कृष्ण कुणाल का दो माह में ही WCD सचिव पद से तबादला करके उन्हें स्कूल शिक्षा जैसा अहम विभाग दिया है.
उधर भवानी सिंह देथा आयोजना सचिव के फुल चार्ज के रूप में एक माह ही रह पाए और अब उनके पास युवा व खेल मामलात सचिव का ही दायित्व रहेगा.करीब 7 माह तक सीकर संभागीय आयुक्त पद पर रहने के बाद IAS मोहनलाल यादव का WCD सचिव पद पर तबादला कर दिया.इससे पूर्व जब सीकर नया संभाग बना था तब वे करीब दो माह तक सीकर में OSD पद पर रहे थे जिसके बाद उन्हें नए बने सीकर संभाग में संभागीय आयुक्त बनाया था और अब उनकी जगह घनेंद्र भान चतुर्वेदी को यह जिम्मा दिया गया है.जबकि महेंद्र सोनी को HCM रीपा,जयपुर से राजस्व मंडल सदस्य बनाकर अजमेर भेजा गया है तो वी सरवन कुमार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सचिव पद पर बनाए रखते हुए उसके साथ आयुक्त पद का भी जिम्मा सौंपा गया है.साथ ही IAS नरेंद्र गुप्ता को भू प्रबंध आयुक्त पद का अतिरिक्त चार्ज के रूप में जिम्मा दिया गया है.