समाचार गढ़, 2 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में एसएफआई ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी है कि वे जल्द ही नए भवन में कक्षाएं संचालित करें। इस संदर्भ में एसएफआई ने कॉलेज प्राचार्य जितेंद्र सिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई की नेता सुमित्रा तुनगरिया, अंकिता शर्मा, और कांता भूंवाल ने बताया कि नया भवन बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन कॉलेज प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यदि जल्द ही नए भवन में कॉलेज का संचालन शुरू नहीं किया गया, तो एसएफआई ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन करेगी।
कॉलेज को शुरू हुए चार साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक यह सिर्फ तीन कमरों में संचालित हो रहा है। इसके साथ ही, कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। प्रशासन पिछले दो महीनों से बिजली कनेक्शन ना होने का बहाना बनाकर टालमटोल कर रहा है, जबकि बिजली कनेक्शन में इतना समय नहीं लगता।
एसएफआई ने पहले भी कई बार कॉलेज प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाया है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। अब प्रशासन की नींद उड़ाने का काम एसएफआई करेगी। इस दौरान तारा, सोना, तारामणि, सुमन, और सरिता समेत कई अन्य छात्राएं भी मौजूद रहीं।