एसएफआई ने किया बैठक का आयोजन, कल होने वाली ललकार रैली के लिए किया जनसंपर्क
समाचार गढ़, 15 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़ । एसएफआई की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को गौरव पथ स्थित माकपा/एसएफआई कार्यालय में तहसील अध्यक्ष जगदीश तुनगरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जगदीश तुनगरिया ने बताया किया जल्द ही ग्रीष्म अवकाश समाप्त होने वाले हैं। नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत पर एसएफआई विद्यालयों व कॉलेजों में सदस्यता अभियान शुरू करेगी साथ ही छात्राओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई जाएगी।
तुनगरिया ने एसएफआई समर्थित ट्रॉमा निर्माण संघर्ष समिति आन्दोलन पर भी चर्चा की। उन्होंने 3 जून की चेतावनी रैली के बाद 16 जून को होने वाली ललकार रैली की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही गांव, ढाणियों, शहर सहित चौपालों में किए गए जनसंपर्क का ब्योरा रखा और अधिक लोगों से कल होने वाली ललकार रैली में पहुंचने का आह्वान किया।
बैठक में अध्यक्ष जगदीश तुनगरिया सहित अकरम काजी, थानाराम मेघवाल, सुमित्रा तुनगरिया, आरती चौहान, गौरव शर्मा, दलीप प्रजापत व रामदेव नायक सहित कई सदस्य मौजूद रहे।












