समाचार गढ़ 3 अगस्त 2025 शहर में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। देर रात एक व्यक्ति द्वारा गाय के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला उजागर हुआ है।
स्थानीय लोगों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर हालात को संभाला और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी एक बंगाली मजदूर है जिससे पूछताछ जारी है।
घटना की जानकारी फैलते ही गौप्रेमियों में आक्रोश फैल गया है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है।
घटना बीकानेर नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के धर्मनगर द्वार के अंदर बेसिक स्कूल के पास की है।










