सामाचार गढ़, 21 मई, श्रीडूंगरगढ। कल सोमवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 12वीं के परिणाम घोषित हो गए थे। इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। श्रीडूंगरगढ़ के भारती निकेतन शिक्षण संस्थान की श्रीजंल ने बीकानेर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रीजंल विज्ञान वर्ग में 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में प्रथम स्थान व राजस्थान में 8वें स्थान पर रही है। श्रीजंल के सफलता के पश्चात स्कूल व घर में खुशी का माहौल है। श्रीजंल ने बताया कि स्कूल में 7-8 घंटे अध्ययन करती थी। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। श्रीजंल को लगातार परिवार जनों, आस पड़ोस और फोन के माध्यम से बधाईयां मिल रही है। स्कूल के संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने श्रीजंल को शुभकामनाएं दी है। संचालक ने कहा कि स्कूल प्रबंधन का हर संभव प्रयास रहता है कि हर छात्र के अच्छे अंक आये और यह प्रयास हर साल रंग लाता है। हमारा यह प्रयास रहेगा की श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में और नहीं ऊंचाइयों को प्राप्त करें।
परीक्षा के समय बीमार थी श्रीजंल
जब बोर्ड परीक्षा चल रही थी तब श्रीजंल बिहाणी बीमार थी और बीमारी होने के बावजूद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । छात्रा के दादा सागरमल बिहाणी बताया कि करीब 1.5 महीने बीमार रही परंतु उसी समय परीक्षा थी तो निरंतर पढ़ाई की और राजस्थान में 8वा स्थान प्राप्त किया। श्रीजंल ने बताया कि भारती निकेतन स्कूल में प्रतिदिन बच्चों को फोन कर रिपोर्ट लेने और मोटिवेट करने की रणनीति कारगर रही। एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब स्कूल से प्रमोद व अजय सर का फोन नहीं आया। वे रोज यही कहते थे कि बेटा चिंता मत करो तुमने सब पढ़ रखा है और तुम श्रेष्ठ परिणाम हासिल करोगी। उसने बताया कि माता पिता ने पूरा सहयोग दिया और परीक्षा के दिनों में बहुत ख्याल रखा। श्रीजंल सहित उनके पूरे परिवार ने स्कूल व स्टाफ का आभार जताया।