सामाचार गढ़, 21 मई, श्रीडूंगरगढ। आज पंचायतीराज व सूचनाक्रांति के जनक एवं भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने इस अवसर पर कहा कि स्व राजीव गांधी युवा सोच वाले 21 वीं सदी के भारत के निर्माता थे। 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया। यह राजीव गांधी ही थे, जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई। आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है, उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थे। उन्हें डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है। आज के प्रत्येक युवा को उनसे प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस दौरान कांग्रेस नेता केशराराम गोदारा, सरपंच एशोसिएशन अध्य्क्ष लक्ष्मण कडवासरा, सरपंच गण मोडाराम महिया, भीखाराम जाखड़,सहीराम नायक,मुखराम नेण, श्रीराम गर्वा, पार्षदगण मनोज पारख, यूसुफ, संदीप नाई, प्रहलाद सोनी व कुम्भाराम जाखड़,राजेश मंडा, मनोज महिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…