समाचार गढ़, 10 अक्टूबर, धीरदेसर चोटियान।
गांव में शराब ठेका बंद करने की मांग को लेकर 38 दिनों से चल रहा धरना आज भी जारी रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सरकार की अनदेखी के प्रति गहरा रोष प्रकट किया। इस अवसर पर एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने बताया कि 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में शराब ठेका बंद करने के लिए सर्वसम्मति से वोटिंग करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस प्रस्ताव के आधार पर ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को पत्र सौंपकर वोटिंग की तारीख तय करने की मांग की है। धरने पर मौजूद लोगों ने स्पष्ट किया कि जब तक वोटिंग की तारीख घोषित नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा। आज के धरने में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, सरपंच रामचंद्र चोटिया, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, तिलोकाराम, गजानंद शर्मा, कुशलाराम मेघवाल, भंवरलाल, श्यामसिंह और किशन चोटिया समेत कई ग्रामीण शामिल थे।
क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में पिछले एक महीने से पानी की भारी किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।…