समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 10 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार स्थित अमीर पट्टी में आज एक एलपीजी टेंपो (नंबर RJ07 PB 6428) का चालक एक ग्राहक का चीनी का कट्टा श्याम सुंदर राठी की दुकान से लेकर गया हैं।। उस समय राठी अन्य ग्राहकों से बातचीत कर रहे थे, जिससे चीनी लेने वाले ग्राहक की जानकारी लेना संभव नहीं हो पाया। श्याम सुंदर राठी ने अब उस ग्राहक से संपर्क करने के लिए टेंपो चालक की जानकारी मांगी है। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के नागरिकों और टैक्सी चालकों से अपील की है कि अगर किसी को इस टेंपो चालक के बारे में जानकारी है, तो वे तुरंत 9414148104 नंबर पर संपर्क करें।राठी का कहना है कि यह संपर्क अत्यंत आवश्यक कार्य के लिए है, इसलिए जल्द से जल्द जानकारी देने की कोशिश करें।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…