समाचार गढ़, 17 नवम्बर 2024। सेरूणा थाना क्षेत्र के गोपालसर गांव में परिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 37 वर्षीय राजेंद्र बावरी ने अपनी पत्नी कृष्णा, बेटों अनोप और देवेंद्र, और बेटी निरमा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।परिवादी ने बताया कि वह पत्नी और बच्चों से अलग रहता है। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे जब वह अपने घर में था, तभी आरोपी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर वहां पहुंचे। दोनों बेटों के हाथों में चाकू और पत्नी के हाथ में कुल्हाड़ी थी। आरोप है कि तीनों ने राजेंद्र पर हमला कर दिया, जिससे उसे सिर और हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा, बेटी निरमा ने हाथ में मिर्च लेकर राजेंद्र की आंख और मुंह में भर दी। मारपीट के दौरान आरोपी 20 हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन भी छीनकर ले गए। शोर सुनकर राजेंद्र की मां और भांजी मौके पर पहुंचीं, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। ग्रामीणों के एकत्रित होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सेरूणा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंप दी है।
सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीख का ऐलान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर। सीबीएसई ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं अगले वर्ष 15 फरवरी से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षाएं 18 मार्च और…