
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 17 नवम्बर 2024। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन का पहला घना कोहरा छाया रहा। कोहरे का अनुमान शनिवार शाम को ही चल गया था और रात गहराने के साथ साथ ही कोहरा आना शुरू हो गया था। मध्य रात्रि को कोहरा पूरी तरह छा गया। शनिवार को चली उतरी हवाओं ने कोहरे की आशंका को प्रबल कर दिया था कोहरे के साथ ही सर्दी भी बढ़ने लगी है। वहीं इस कोहरे की वजह से वाहनों के पहिये धीमे पड़े और हेडलाईट जलती हुई दिखाई दी।