समाचार गढ़, 11 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 101वें दिन भी जारी रहा। गाँव के युवा, बुजुर्ग और बच्चे लंबे समय से शांति पूर्वक शराबबंदी की मांग कर रहे हैं। आज धरना स्थल पर बिग्गा के पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चांदराम चाहर, और पूर्व पंचायत समिति सदस्य रूपाराम पूनिया ने पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। नेताओं ने कहा कि सरकार और प्रशासन का इस मांग को नजरअंदाज करना अलोकतांत्रिक व्यवस्था को दर्शाता है। धरने में एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, रामनिवास चोटिया, बलवीर, रामूराम चोटिया, मामराज, विजयपाल, लेखराम, देदाराम, सुंदरलाल, ओमप्रकाश, रामकुमार, और किशन चोटिया समेत कई लोग मौजूद रहे।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…