समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नववर्ष की शुरुआत के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामले दर्ज होने शुरू हो गए है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुंसाईसर बड़ा की एक महिला ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। महिला सुलोचना पत्नी बलदेव जाट उम्र 25 वर्ष ने थानाधिकारी अशोक विश्नोई को बताया कि 27 दिसम्बर को 4 बजे उसके घर की गली पर उसी के गांव का सीताराम पुत्र मोहनलाल जाट, तुलछी राम मोहनलाल पुत्रगण पन्नालाल, मालाराम पुत्र मोहनलाल, संतोष कुमार, रामप्रसाद पुत्रगण तुलछिराम, तुलछादेवी पत्नी तुलछिराम, पूनम, प्रभा, पुत्रियां तुलछिराम गली में कांटेदार भीटके लगाकर गली में अवरोध कर रहे थे। उसी दौरान मेरे ससुर गोपालराम ने इनको मना किया तो मालाराम ने मेरे ससुर के सिर पर कुल्हाड़ी से मारी तो उनके सिर में खून आने लग गया। अन्य ने उनके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट भी शुरू कर दी। जब मैने ससुर को छुड़ाने की कोशिश की तो उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगे। और ओढ़ना फाड़ दिया, बाल पकड़कर खिंचे ओर मेरी मर्यादा भंग कर दी। परिवादी ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
दिनांक 5 दिसम्बर 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 05 – Dec – 2025☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग🔅 तिथि प्रतिपदा +00:58 AM🔅 नक्षत्र रोहिणी 11:47 AM🔅 करण :बालव 02:50 PMकौलव 02:50…










