
समाचार गढ़, 8 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। आज शाम को श्रीडूंगरगढ़ के कावड़िया पैदल यात्री संघ ने कोलायत से अपनी यात्रा प्रारंभ कर दी है। यह संघ रविवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगा। उनकी यात्रा बाजार के मुख्य मार्गों से होती हुई श्री ॐकारेश्वर महादेव मंदिर, धोलिया रोड पर समाप्त होगी।इस बार की यात्रा में हंसराज माली और राजु भार्गव मुख्य यात्री के रूप में शामिल हैं। विशेष बात यह है कि हंसराज माली इस बार अकेले ही दो कावड़ लेकर आ रहे हैं, जो उनकी अटूट श्रद्धा और समर्पण को दर्शाता है।