समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका प्रशासन बार बार प्रयास कर रहा है, लेकिन अतिक्रमी बाज नहीं आ रहे है और पालिका कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं यह बात अभी-अभी नगर पालिका द्वारा मुख्य बाजार में से हटाए जा रहे अतिक्रमण के दौरान एसआई हरीश गुर्जर ने कही है। एसआई गुर्जर ने बताया कि उच्चाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर सड़क के किनारे लगे रेहड़ी, पाटे के कारण मुख्य बाजार में सफाई व्यवस्था में बाधा आती है तो वहीं वाहनों के आवागमन में भी परेशानी हो रही है इसके साथ ही एंबुलेंस को भी आने जाने में परेशानी होती है। दुकानदारों द्वारा सड़क पर 6 फिट तक पाटे लगाए जाते है जिसके कारण वाहनों के साथ साथ आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह कार्रवाई जारी रहेगी और अगली बार सड़क के किनारे या डिवाइडर के बीच अतिकरण करने पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। कार्रवाई के दौरान एएसआई कमल चांवरिया सहित बड़ी संख्या में पालिका सफाईकर्मी भी साथ है। ट्रैक्टर ट्रॉली में रेहड़ी पाटे आदि डाल रहे है।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…