समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में कल 20 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन के मौके पर होने जा रहे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जसनाथजी की बाड़ी, सिद्ध धर्मशाला में होगा। शिविर के संयोजक पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शिविर स्थल में तीन हॉल में रक्तदान के लिए टेबल लगाई गई है। पार्टी कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी संभाल रखी है। बता दें कि इस शिविर को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है और अब तक हुए शिविरों में यह शिविर सबसे बड़ा शिविर हो सकता है। इस शिविर को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत के साथ भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता लगातार वार्डों में बैठक आयोजित कर रक्तदान के इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए अपील कर रहे थे।