समाचार गढ़, 30 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस का मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार, बीदासर रोड पर चलाए गए सघन जांच अभियान में एक व्यक्ति को गांजे की पुड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। बीदासर रोड पर होटलों और ढाबों की चेकिंग के दौरान, एक खोखा नुमा दुकान पर पुलिस के पहुंचते ही कुछ लोग भागने लगे, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दुकानदार ओमप्रकाश से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने गांजे की पुड़िया होने की बात कबूल की। तलाशी में प्लास्टिक की एक थैली से 18 गांजे की पुड़िया बरामद की गई। पुलिस ने ओमप्रकाश पुत्र लूणाराम नायक, निवासी प्रताप बस्ती, श्रीडूंगरगढ़ को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर इंद्रलाल शर्मा और कांस्टेबल राजवीर, राजेश कुमार, नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, बिरमा और डी.आर. राकेश कुमार की टीम शामिल थी।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…