समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 24 अक्टूबर। पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ ने चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी मुल्तान कालूराम पुत्र गंगाराम, जाति मेघवाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी मोमासर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए थे। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच में अन्य खुलासे होने की संभावना है ।गिरफ्तारी की कार्रवाई पुलिस टीम हेड कांस्टेबल श्री शारदानंद के नेतृत्व में की गई।










