समाचार गढ़, 30 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़ की बेटी दिव्या सोनी ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें श्रीगंगानगर में असिस्टेंट कलेक्टर एवं एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की प्रतिष्ठित पोस्ट मिली है। दिव्या ने आरएएस 2021 की परीक्षा में पूरे राजस्थान में 16वीं रैंक हासिल की थी, जिससे उन्होंने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे श्रीडूंगरगढ़ का गौरव बढ़ाया। दिव्या अपने माता-पिता को अपनी सफलता का श्रेय देती हैं। उनके पिता राजेन्द्र सोनी रेलवे में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। दिव्या ने इससे पहले 2018 में आरएएस परीक्षा में 401वीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने आबकारी विभाग में कार्य किया। अब सीधे एसडीएम की रैंक हासिल करने वाली दिव्या श्रीडूंगरगढ़ की पहली बेटी बन गई हैं। दिव्या की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनके दृढ़ संकल्प और मेहनत का जीता-जागता प्रमाण है। क्षेत्र में खुशी का माहौल है, और लोग उनकी इस उपलब्धि पर गर्व कर रहे हैं।
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, मामला दर्ज
समाचार गढ़, 4 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में ताराचन्द पुत्र ओंकारराम मेघवाल (उम्र 44 वर्ष), निवासी जैसलसर, ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। प्रार्थी ने बताया कि उसके…