श्रीडूंगरगढ़ का ट्रोमा सेंटर
समाचार-गढ़। श्रीडूंगरगढ़ में अब ट्रोमा सेंटर श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के सामने स्थित नगरपालिका की भूमि पर बनेगा। कुछ अर्से पूर्व तक यह भूमि विवादित थी और मामला कोर्ट में था। यहां ट्रोमा सेंटर बनने की बात पर हिन्दू-मुस्लिम दोनों ही पक्षों ने आपसी सहमति से मामले वापस लेकर शहर में सौहार्द की स्थापना की है। अब ट्रोमा सेंटर के लिए सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि शहर के कुछ भामाशाहों ने भी गत दिनों यह मंशा जताई थी कि वे यहां अपने अर्थ सौजन्य से अपने परिजनों
के नाम पर ट्रोमा सेंटर बनाने के लिए तैयार हैं। अब अवसर है कि ऐसे भामाशाहों में से कोई अपना प्रभुत्व दर्शाते हुए यह यशस्वी कार्य अपने हाथ में ले सकता है। बशर्ते थोड़ी सी भागदौड़ी करनी होगी।
इधर यह भी देखना है कि यहां ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास करने में राजनेताओं की तत्परता किस तरह की रहती है। नगरपालिका ने राजकीय ट्रोमा सेंटर के पक्ष में इस पौने आठ बीघा भूमि के प्रस्ताव बनाकर भेज रखे हैं। इस आशय की सूचना पालिका के चैअरमैन श्री मानमल शर्मा ने प्रदान की है।
पत्रकार व साहित्यकार डॉ. चेतन स्वामी की कलम से