समाचार-गढ़, 24 मई 2023। श्रीनिवासन और अभिमन्यु पुनिया का हुआ जोरदार स्वागत, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनियां का श्रीडूंगरगढ़ पधारने पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रमेश भादू के नेतृत्व में झंवर बस स्टैंड पर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा इस देश की रीड की हड्डी है इसलिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजनैतिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं का सम्मान करती है। अपने संविधान में संशोधन कर 40 प्रतिशत युवाओं को मौका देना का निर्णय किया है। एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु पूनियां ने युवाओं को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस चुनाव में भारी मात्रा में जो समर्थन दिया उसके लिए सभी का आभार जताया। और कहा कि आप लोगों का हमेशा कर्जदार रहूंगा। रमेश भादू ने समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिंयानी जोहड़ में सोमवार को विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया गया। इस कड़ाके की ठंड में विद्यालय…