समाचारगढ़ 16 नवम्बर 2024 श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा चल रहे धरने का आज 33वां दिन रहा। सैकड़ों नागरिकों ने धरनास्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
धरने के दौरान समिति ने प्रशासन के निष्क्रिय रवैये पर नाराजगी जताई और यह निर्णय लिया कि 18 नवंबर, सोमवार को धरना स्थल पर एक आम बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में शहर के नागरिक एकत्रित होकर आंदोलन की आगामी रणनीति तय करेंगे। समिति ने स्पष्ट किया कि यदि ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया, तो धरने को और तेज किया जाएगा।
संघर्ष समिति ने कहा कि यह धरना किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि केवल ट्रोमा सेंटर के निर्माण कार्य को शुरू करवाने के समर्थन में है। यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होता।
धरनास्थल पर उपस्थित नागरिकों में राजेन्द्र स्वामी, आशीष जाड़ीवाल, हरि सिखवाल, रामकिशन गावड़िया, मदनलाल प्रजापत, प्रकाश गांधी, जावेद बहलीम, कुम्भाराम गोदारा (उदरासर), तेजपाल धूलिया, डूंगरराम महिया, कुशलाराम बारोटिया, राजेन्द्र नोसरिया, रामचन्द्र गोदारा, केशरा राम कड़वासरा, प्रभुराम बाना, पुरषोतम पारीक और रोहताश सारण सहित अन्य शामिल थे।
समिति ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे 18 नवंबर को होने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आंदोलन को मजबूत बनाएं।