
समाचार गढ़, 11 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। पंचायत समिति में कल गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपखंड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर आयोजित होगा। इस शिविर का उद्देश्य आमजन की परिवेदनाओं और समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। शिविर में पूर्व में प्राप्त शिकायतों और संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों को आदेश दिया गया है कि वे प्रगति रिपोर्ट के साथ पंचायत समिति के वीसी कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जनसुनवाई के दौरान ब्लॉक स्तर पर आमजन को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी सहायता प्रदान की जाएगी।