
समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में हिरण शिकार की वारदात के बाद एक्शन में आई पुलिस ने शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शिकारियों से वारदात में काम ली गई मोटरसाइकिल, दो बंदूक और अन्य साजो सामान जप्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बंदूक के छर्रे से हिरण का शिकार करने के मामले में वन विभाग की टीम वन्य जीव प्रेमियों के साथ पांच गाड़ियों में रात भर शिकारियों की तलाश में जगह जगह दबिश दी गयी। गांव उदरासर, लाधड़िया, श्रीडूंगरगढ़ व माणकरासर की रोही में कई स्थानों पर दबिश दी गई। रेंजर कपिल राहर ने जानकारी देते हुए बताया कि दबिश में दो बंदूके, बारूद, चाकू, जाल, गुलेल, मांस के टुकड़े सहित एक मोटरसाइकिल, तीतर को मार कर बनाई गई सब्जी बरामद की है। टीम ने अलग अलग दो स्थानों से एक महिला सहित चार जनों को पकड़ा है। तीतर मारने के दो अन्य मामले दर्ज किए गए है। बता देवें रात भर टीम के साथ रेंजर कपिल राहर की टीम सहित बीकानेर वन विभाग की टीम, स्थानीय टीम, विश्व वन्यजीव टीम, आपका गाँव सेवा समिति के सेवादार शामिल रहें। वन विभाग की बड़ी कार्रवाई के बाद राहर ने बताया आज भी दिनभर शिकारियों के संभावित स्थानों पर दबिश देने की कार्रवाई जारी रहेगी।
