हनुमान मंदिरों में गूंजी सुंदरकांड की चौपाइयां चढ़ाया खीर का प्रसाद शाम चार बजे मंदिरों के पट हो जायेगे बंद इतने बजे लग जाएगा सूतक इतने बजे तक रहेगा चंद्र ग्रहण
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 28 अक्टूबर 2023। इस बार पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का साया होने के कारण शरद पूर्णिमा महोत्सव एक दिन पहले ही रखा गया।चंद्र ग्रहण के चलते शुक्रवार रात्रि को श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में हनुमान जी महाराज के मंदिर सुंदरकांड की चौपाइयां की स्वर लहरियो से गुंजायमान हो उठे।श्री डूंगरगढ़ के हनुमान धोरा , सातलेरा गांव में बजरंगबली मंदिर,खाखी धोरा ,पूनरासर धाम सहित हनुमान जी महाराज के मंदिरों में देर रात तक अनेक आयोजन हुए ।हनुमान धोरा मंदिर, सातलेरा स्थित बालाजी महाराज के मंदिर में सुंदरकांड के पाठ हुए ।देर रात को खीर का प्रसाद बनाकर बालाजी महाराज के प्रसाद चढ़ाकर वितरित किया गया।
आज शाम चार बजे हो जायेगे पट बंद – साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के दिन आज शाम चार बजे पट बंद हो जायेगे ।रविवार सुबह ही पट खुलेंगे।उसके बाद ही दर्शन हो सकेगा ।
चंद्र ग्रहण का सूतक आज शाम 04 बजकर 06 मिनट से शुरू हो जाएगा।चंद्र ग्रहण 28/29 अक्टूबर की रात 1 बजकर 16 मिनट पर शुरू हो जाएगा।जो रात को 02 बजकर 02 मिनट तक रहेगा ।यानी कुल मिलाकर एक घंटे तक चंद्र ग्रहण रहेगा ।इस साल का यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा ।