समाचार गढ़, 29 सितम्बर, बीकानेर। सैनिक रामस्वरूप की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर बीकानेर में पिछले तीन दिनों से जारी धरना और जाम देर रात पुलिस द्वारा समझाइश के बाद हटाया गया। हालांकि, धरना अब कैप्टन चंद्र चौधरी पार्क में जारी है। आज एक बार फिर वार्ता होने की संभावना है, जिसमें शहीद का दर्जा देने और सैनिक कल्याण अधिकारी को हटाने की मांग प्रमुख होगी। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को इस मामले को लेकर घेराव का एलान किया है। स्थानीय प्रशासन वार्ता के जरिए समाधान की कोशिश कर रहा है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…