समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की हरिजन बस्ती में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ समाजसेवा की भावनाओं का विकास भी आवश्यक है। प्रजापत कस्बे के समाज सेवी तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से स्थानीय भामाशाह हेमराज सामसुखा द्वारा शाला में प्रदत्त स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। समारोह के अध्यक्ष तहसीलदार राजवीर कड़वासरा -ने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, अतः सभी को एक-दूसरे के सहयोग के लिए तत्पर रहना चाहिए। नागरिक विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल राठी ने बच्चों के सहयोग हेतु 5100 रुपयों की पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इससे पूर्व शाला के प्रधानाध्यापक सोहनलाल गोदारा ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय के विकास कार्यों की जानकारी दी । समारोह में साहित्यकार डॉ. मदन सैनी, बजरंग सेवग, भंवर भोजक, श्रवणकुमार गुरनाणी, ललित बाहेती, सुरेश भादानी, हीरालाल पुगलिया, 27.3- मा. वि. के प्राचार्य आदूराम जाखड़, भागीरथ बाना, डॉ. राधाकिशन सोनी गोपीराम सारण, ईसरराम नायक, उषा मानव आदि अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में पिछले एक महीने से पानी की भारी किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।…