
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिंयानी जोहड़ में सोमवार को विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया गया। इस कड़ाके की ठंड में विद्यालय स्टाफ द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित करना बच्चों की सेवा देश सेवा जैसा कार्य है।स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे।
प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश बाना ने कहा कि सर्दी की सीजन में बच्चों को स्वेटर मिलने से सर्दी में बच्चों को स्कूल आने में परेशानी नही होगी।इस दौरान करीब तीस बच्चों को स्वेटर वितरित की गई।