समाचारगढ़,श्रीडूंगरगढ़ 12 नवम्बर 2024,
धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बंद करने की मांग को लेकर जारी धरना आज 72वें दिन में प्रवेश कर गया। बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार की अनदेखी के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। आज धरने पर आबकारी अधिकारी बीकानेर, राकेश खत्री, ग्रामीणों से वार्ता के लिए पहुंचे। वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने शराब ठेके के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शराब की दुकान हनुमानजी के मंदिर के पास, स्कूल एवं खेल मैदान के निकट तथा अनुसूचित जाति की बस्ती के समीप है। शराब के कारण गाँव का सामाजिक ढांचा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, और गाँव के सभी निवासी 72 दिनों से ठेका बंद करने की शांतिपूर्ण मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए प्रश्न किया कि इतनी अनियमितताओं के बावजूद यह गैरकानूनी शराब दुकान पंचायत की स्वीकृति के बिना कैसे खुल गई और गाँव को शराब के बाजार में कैसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
गांव के लोगों ने अवैध शराब ठेके के खिलाफ गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए एक स्वर में तुरंत इस दुकान को हटाने की मांग की। आबकारी अधिकारी द्वारा इसे हटाने पर सहमति नहीं बनने के कारण वार्ता विफल हो गई। ग्रामवासियों और युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
आज धरने पर एवं वार्ता में अधिवक्ता श्याम सुंदर आर्य, ताजाराम मेघवाल, लिछुराम ढोली, सांवरमल सहू, बलवीर चोटिया, ओमप्रकाश चोटिया, मुकेश चोटिया, देदाराम चोटिया, रुपाराम सांसी और राजकुमार चोटिया उपस्थित रहे।