समाचार-गढ़। श्रीडूंगरगढ़ के स्टेशन रोड बिजली घर के सामने एक टैक्सी वहां खड़े ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई और उसमें टैक्सी में मौजूद 7-8 लोगों में से चार घायल हो गए। गालों को आपने गांव सेवा समिति के सेवादार अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद दो को बीकानेर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार यह लोग ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जा रहे थे। इस हादसे में राजगढ़ निवासी रामेश्वरलाल पुत्र सुरजाराम रेगर व चुरू निवासी बाबूलाल पुत्र भूराराम रेगर को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। वहीं राजगढ़ के निवासी जॉनी पुत्र ओमप्रकाश व सरदारशहर निवासी चुन्नीलाल पुत्र मोहनलाल रेगर का श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल में ही उपचार किया गया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…