समाचार गढ़, 13 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के धर्मास गांव में कार्यरत एक महिला शिक्षिका की आज अचानक मौत हो गई। मृतका निर्मला (35), पत्नी शिवकुमार, जो जाट समुदाय से थीं, वर्तमान में श्रीडूंगरगढ़ में निवास कर रही थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, निर्मला आज सुबह अपने घर में अचानक बेहोश होकर गिर गईं। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ थाने से हेड कांस्टेबल भगवानाराम की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतका के पति ने मर्ग दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…