गुरु पूर्णिमा पर मिसाल बनीं शिक्षिका ललिता स्वामी, 500 से अधिक नोटबुक व स्टेशनरी वितरित
समाचार गढ़ 10 जुलाई 2025 । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बरसिंहसर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सामाजिक सरोकार को निभाते हुए शिक्षिका ललिता स्वामी ने एक प्रेरणादायी पहल की। उन्होंने नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी विद्यार्थियों को चार-चार नोटबुक, पेंसिल, रबर व कटर निःशुल्क वितरित कर शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान अध्यापक छगनलाल मूंड ने बताया कि इस पहल में 500 से अधिक नोटबुक सहित स्टेशनरी का वितरण किया गया, जिससे छात्रों में उत्साह और शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना प्रकट हुई।
यह कार्य न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करता है, बल्कि समाज को शिक्षा और सेवा के प्रति जागरूक करने का भी संदेश देता है।











