समाचार गढ़, 7 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्री छ: न्याति ब्राह्मण महासंघ श्रीडूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष आईदान पारीक की अध्यक्षता में आज रविवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तहसील स्तरीय कार्यसमिति का गठन हुआ। आड़सर के विजय कुमार कोषाध्यक्ष बनाए गए। और इनको मिले यह पद सीताराम सिखवाल बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़, रामनिवास पांडिया कितासर, पवन कुमार पारीक इंदपालसर, रमेश कुमार जोशी सोनियासर, प्रशांत कुमार पुरोहित कालू बास श्रीडूंगरगढ़ को उपाध्यक्ष ज़िम्मेदारी दी गईं। बाबुलाल सारस्वत सेरूणा, गजानन्द पलौड़ धीरदेसर चोटियान, बाबुलाल गुर्जरगोड़ दुलचासर, आईदान सारस्वत, समन्दसर, रविंद्र गुर्जरगोड़ राणासर को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली। तहसील महामंत्री प्रवीण पालीवाल बताया की इस मौके पर सामाजिक एकता एव सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…