समाचार गढ़, 7 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्री छ: न्याति ब्राह्मण महासंघ श्रीडूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष आईदान पारीक की अध्यक्षता में आज रविवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तहसील स्तरीय कार्यसमिति का गठन हुआ। आड़सर के विजय कुमार कोषाध्यक्ष बनाए गए। और इनको मिले यह पद सीताराम सिखवाल बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़, रामनिवास पांडिया कितासर, पवन कुमार पारीक इंदपालसर, रमेश कुमार जोशी सोनियासर, प्रशांत कुमार पुरोहित कालू बास श्रीडूंगरगढ़ को उपाध्यक्ष ज़िम्मेदारी दी गईं। बाबुलाल सारस्वत सेरूणा, गजानन्द पलौड़ धीरदेसर चोटियान, बाबुलाल गुर्जरगोड़ दुलचासर, आईदान सारस्वत, समन्दसर, रविंद्र गुर्जरगोड़ राणासर को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली। तहसील महामंत्री प्रवीण पालीवाल बताया की इस मौके पर सामाजिक एकता एव सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…