समाचार गढ़, 18 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। गांव बरजांगसर में 15 अगस्त को अज्ञात चोरों ने एक दुकान के सामने खड़ी बाइक चुरा ली। पीड़ित राकेश सोनी, गाँव आडसर पुरोहितान निवासी, ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 10.15 बजे बरजांगसर गांव आया था और अपनी मोटरसाइकिल दुकान के आगे खड़ी कर अंदर गया। एक घंटे बाद वापस आने पर बाइक गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…